नैनीताल :किशोरी के आत्महत्या मामले में परिजनों ने अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष को उचित कार्यवाही करने कि मांग की

Spread the love

नैनीताल::- नारायण नगर क्षेत्र में बीते जून माह में किशोरी के आत्महत्या करने के बाद परिजनों की एफआईआर के बाद आज तक उचित कार्यवाही ना होने पर परिजनों ने नैनीताल दौरे पर पहुंचे अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष को उचित कार्यवाही करने की मांग की ।

नैनीताल भ्रमण पर पहुंचे उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा मल्लीताल कोतवाली निरीक्षण के लिए पहुंचे जहां पर नारायण नगर निवासी दिवंगत किशोरी के परिजनों ने पीसी गोरखा को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि बीते 15 जून को उनकी बेटी घर से बिना किसी को सूचित किए ही चली गई। काफी ढूंढने के बाद भी किशोरी का कहीं पता नहीं चला जिसके बाद परिजनों ने थक हार कर मल्लीताल कोतवाली में 17 जून को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमे किशोरी रात में ठंडी सड़क से नैनीझील की तरफ जाती हुई दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत ही झील के चारों तरफ किशोरी की ढूंढ खोज शुरू कर दी। वहीं 19 जून को किशोरी का शव नैनी झील में तैरता हुआ मिला। जिसके बाद बयानों के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी निवासी किलाने कॉटेज मल्लीताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। 5 माह बीत जाने के बाद भी अब तक एफआईआर पर पुलिस द्वारा किसी प्रकार की अग्रिम कार्यवाही नहीं की गई है। जिस पर परिजनों ने आस के चलते अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा से अपनी नाबालिग बेटी को न्याय दिलाने की मांग की।


Spread the love