सीडीएस जनरल बिपिन रावत का कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में निधन होने सम्पूर्ण देश में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रहीं है। वहीं इस हादसे को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि पूर्व में भी एक ऐसा हादसा हुआ था जिस हादसे के वह स्वयं गवाह है। सेनी. कर्नल कोठियाल ने कहा कि जब सीडीएस जनरल बिपिन रावत दीमापुर में कोर कमांडर थे और किसी ऑपरेशन को मॉनिटर करने के लिए हेलीकॉप्टर से जा रहें थी कि एकाएक उड़ते ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस दौरान सीडीएस रावत को चोट भी आई थी लेकिन उनमें ऐसा जोश और जनून था कि कुछ ही देर बाद वह दूसरे हेलीकॉप्टर से अपने मिशन पर निकल गए थे। सेनी. कर्नल कोठियाल ने कहा कि बीते दिन बुधवार को हेलिकॉप्टर क्रैश होने बाद भी उन्हें यही उम्मीद थी कि सीडीएस रावत जिंदगी और मौत की जंग में मौत को हराकर वापस लौट आएंगे। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। वहीं कोठियाल ने कहा कि जनरल रावत की सोच से यूथ फाउंडेशन बनाया गया था। उनकी याद में यूथ फाउंडेशन का नाम बिपिन रावत यूथ फाउंडेशन कैम्प रखा जाएगा’।