हलद्वानी। सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में हाई ब्रिड लर्निंग के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। हर स्कूल से दो-दो शिक्षक इस ट्रेनिंग में प्रतिभाग करेंगे। बोर्ड की ओर से सात मार्च से 28 मई तक अलग-अलग बैच में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कोरोना वायरस के चलते ऑनलाइन पढ़ाई करवाने से शिक्षकों पर बोझ पढ़ने लगा है। ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में पढ़ाई को ही हाइब्रिड का नाम दिया गया। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को आदेश जारी किए है, जिसमें शिक्षा प्रणाली की चुनौतियों से शिक्षक कैसे निपटे इसके बारे में बताया गया है।
जिसको लेकर बोर्ड ने माइक्रोसॉफ्ट एजुकेशन एंड टेक अवंत कार्डे, ग्लोबल माइक्रोसॉफ्ट से करार करके शिक्षकों के लिए हाइब्रिड लर्निंग का प्रशिक्षण देने की तैयारी कर ली है। सात मार्च से बैच के हिसाब से शिक्षकों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। हर स्कूल के दो-दो शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। हर बैच को पांच दिन तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें शिक्षकों को आधुनिक तकनीक का उपयोग कर शिक्षण कार्य कराने के गुर सिखाए जाएंगे।
यह रहेगा शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम
प्रथम बैच : 7 मार्च से 11 मार्च तक, 12 मार्च को टेस्ट
द्वितीय : 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक, 9 अप्रैल को टेस्ट
तृतीय बैच : 2 मई से 6 मई तक, 7 मई को टेस्ट
ग्रेजुएशन डे – 28 मई