हिमाचल के पीडब्लूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सीएम धामी से की मुलाकात! आपदा से निपटने को ज्वाइंट प्लान पर हुई बात

Spread the love

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान प्राकृतिक आपदाएं बड़ी मुसीबत बन जाती हैं। इन दिनों कुछ ऐसी ही स्थिति दोनों राज्यों में बनी हुई है। इसी बीच दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने फोन पर बातचीत की और हालातों पर चर्चा की। इसी दौरान हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री धामी से मिलकर रोड कनेक्टिविटी पर बात की।

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह आज देहरादून पहुंचे। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम धामी के सामने दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण और नए पुलों के काम पर अपनी बात रखी। खास बात यह है कि इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी फोन पर बातचीत की। हिमाचल प्रदेश के पीडब्लूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल और उत्तराखंड के बीच के तमाम विषयों और भारी बारिश के बाद हुए नुकसान पर चर्चा की। इस दौरान यह तय किया गया कि जल्द ही दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री आपस में बैठक करके आपदा जैसे हालातों को लेकर केंद्र के सामने विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा करेंगे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी से भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न जरूरतों के लिहाज से बात की जाएगी। साथ ही आपदा जैसे हालातों के लिए केंद्र के सामने मदद को लेकर रखे जाने वाले प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। हिमाचल के पीडब्लूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश के बाद हुए नुकसान से बाहर निकलने की कोशिश की जा रही है। बचाव एवं राहत कार्यों के लिए भी काम चल रहा है। साथ ही इस संबंध में हिमाचल के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से भी बातचीत की है और एनडीआरएफ की मदद के लिए केंद्र सरकार के सामने मांग रखी गई है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी से कई सड़कों के निर्माण और मरम्मत पर बातचीत की। साथ ही कुछ जगह पर स्थानीय लोगों पर लग रहे टोल को लेकर भी सीएम धामी के सामने अपनी बात रखी।


Spread the love