- नैनीताल: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है बीते दिन नैनीताल में हुई व्यक्ति की मौत के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है मंगलवार को स्वास्थ विभाग के द्वारा मल्लीताल जॉय विला कंपाउंड क्षेत्र में कैंप लगाकर स्थानीय लोगों की कोविड जाँच की गई। इसके अलावा बीडी पांडे अस्पताल में भी स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा लोगों की कोरोना जाँच की गई। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि 212 लोगों की आरटीपीसीआर, 242 लोगों की रैपिड एंटीजन जांच की गई जबकि शेरवुड क्षेत्र में 75 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. के एस धामी ने बताया कि नैनीताल में वीकेंड के दौरान भारी संख्या में देश विदेश से पर्यटक नैनीताल पहुँचते है और एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं जिस पर अन्य राज्यों से नैनीताल पहुँचने वाले पर्यटकों की नैनीताल के एंट्री प्वाइंट पर कोरोना जाँच की जाएगी।