बेतालघाट ::- रविवार को हरिओम क्लीनिक बेतालघाट मे श्री राम हॉस्पिटल हल्द्वानी के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे परामर्श, दवा तथा शुगर और हेमोग्लोबिन की जांच फ्री मे करी गई, अन्य सभी जाँचो पर ओम मीनाक्षी लैब हल्द्वानी के सहयोग से 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया गया।
शिविर मे डॉ. दीपक अग्रवाल( पीडियाट्रिक सर्जन), डॉ. कृपाल सिंह बेलवाल ( होम्योपैथिक चिकित्सक ), डॉ. नेहा (महिला रोग विशेषज्ञ ) द्वारा चिकित्सक परामर्श और उपचार किया गया ।

शिविर का आयोजन हरीओम क्लिनिक बेतालघाट के चिकित्सक डॉ रवि उप्रेती द्वारा किया गया।
शिविर संचालन मे रमेश उप्रेती, विमला उप्रेती,सुनील रेखाड़ी, महेश, भटनागर , काजल आदि ने भी सहयोग दिया। डॉ.रवि उप्रेती का कहना है के आगे भी अलग अलग विशेषज्ञ चिकित्सको के स्वास्थय शिविर बेतालघाट मे लगाएं जाएंगे।