Thursday, April 25, 2024
No menu items!
Homeअपराधहल्द्वानी– कारोबारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लाखों की लूट की...

हल्द्वानी– कारोबारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लाखों की लूट की कोशिश करने वाला आरोपी 225 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

हल्द्वानी। कारोबारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लाखों की लूट की कोशिश करने वाले अभियुक्त को नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
जानकारी के मुताबिक बीते दिन शुक्रवार को सौरभ मिन्तल पुत्र रमेश चन्द्र निवासी रामपुर रोड गली न0-07 हल्द्वानी जनपद नैनीताल ने कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी थी की 29 मार्च को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को स्कूटी के आगे लगाकर ऑखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर उसके बैग को छीनने की कोशिश की गई जिसमें 2 लाख रूपये कैश था।
जिसपर पुलिस द्वारा सौरभ की तहरीर के आधार पर हल्द्वानी कोतवाली में 174/22 धारा 393 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
वहीं एसपी सिटी हल्द्वानी हरबन्स सिंह द्वारा लूट का प्रयास करने वालों को तत्काल गिरफ्तारी करने के लिए क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी को निर्देशित किया गया। जहां भूपेन्द्र सिह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के कुशल पर्यवेक्षण में श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के द्वारा एसओजी एवं कोतवाली हल्द्वानी की सयुंक्त के साथ टीमों को गठन किया गया।
गठित टीमों के द्वारा क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन तथा घटनास्थलों के आस- पास का डाँटा डम्प एकत्रित किया गया। लूट की घटना के अनावरण में पुलिस टीम द्वारा लगभग क्षेत्र के 225 से अधिक सी.सी.टी.वी फुटेजों का अवलोकन किया गया। जिसपर पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से लूट का प्रयास करने वाली घटना में संलिप्त अभियुक्त 21 वर्षीय मौ . अमन पुत्र स्व. शकील निवासी अंसारी कालोनी गोलापार थाना काठगोदाम को सोमवार को चौकी मंगलपड़ाव गेट से गिरफ्तार किया गया हैं।

इस दौरान पुलिस टीम में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, एसआई दीवान सिंह ग्वाल, कांस्टेबल भूपाल सिंह, इसरार नवी , इसरार अहमद व एसओजी टीम से नन्दन सिंह रावत प्रभारी एसओजी, कांस्टेबल त्रिलोक चन्द, अशोक रावत, कुंदन कठायत व भानू प्रताप मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें