Thursday, December 7, 2023
No menu items!
Homeअपराधहल्द्वानी : एसपी सिटी द्वारा रात्रि चौपाल आयोजित कर जानी आम जनमानस...

हल्द्वानी : एसपी सिटी द्वारा रात्रि चौपाल आयोजित कर जानी आम जनमानस की जन समस्यायें!समस्याओं से रूबरू होकर किया त्वरित निराकरण

हल्द्वानी ::- आम-जनमानस की पुलिस विभाग से जुड़ी जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए हरवंश सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा कोतवाली लालकुआं की चौकी बिंदुखत्ता परिसर में बिंदुखत्ता क्षेत्र नागरिकों के गणमान्य व्यक्तियों के साथ रात्रि चौपालकी बैठक आयोजित की गई।

चौपाल में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के माध्यम से बिंदुखत्ता लालकुआं क्षेत्र की जनता की जन-समास्याएं सुनी गई तथा उनका त्वरित निराकरण भी किया गया।
रात्रि चौपाल में आगंतुक स्थानीय नागरिकों से अपील की गई कि :-

– अपराध नियंत्रण के लिए अपने मकान, दुकान एवम प्रतिष्ठान में कार्यरत श्रमिकों, कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन अवश्य कराएं, साथ ही स्थानीय जनता से बाहरी व्यक्तियों/संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दे।

– युवाओं में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए उन्हे जन- अभियान के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों को अवैध मादक पदार्थों (स्मैक, चरस, नशीले इंजेक्शन) एवं अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री/तस्करी के संबंध में कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल स्थानीय चौकी/थाना पुलिस या नैनीताल पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 75190 51905 या 97192 91929 पर गोपनीय सूचना देकर नशे के बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस का सहयोग कर सकते है।

– उत्तराखंड पुलिस की विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं के लाभ हेतु उपस्थित सभी व्यक्तियों को उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया गया तथा अवगत कराया गया कि उत्तराखंड पुलिस ऐप के माध्यम से आम नागरिक विभिन्न ऑनलाइन सेवाओ श्रमिक सत्यापन, ट्रेफिक वायलेशन, ऑनलाइन f.i.r., cyber complain, gaura Shakti, e-complaint, इत्यादि सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।

– उपस्थित लोगों को साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए अवगत कराया गया कि साइबर अपराधों से बचाव के लिए जन जागरूकता अति आवश्यक है जिस हेतू नैनीताल पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान प्रचलित है। यदि उसके उपरांत भी किसी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध के साथ आर्थिक धोखाधड़ी हो जाती है तो राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर त्वरित रूप से रिपोर्ट दर्ज कराएं इसके साथ ही जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा साइबर क्राइम रातों की रोकथाम के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर 81712 00003 पर सूचना दे।

इसके अतिरिक्त एसपी सिटी द्वारा क्षेत्र के लोगों को बताया गया कि लालकुआं क्षेत्र में यातायात प्रबंधन के लिए एक प्रभावी यातायात प्लान बनाया जाएगा जिसके तहत सुगम यातायात सुनिश्चित किया जा सके।
साथ ही क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा प्रभावी यातायात प्लान तैयार किया जाएगा।

– रात्रि चौपाल बैठक में हरवंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, अभिनव चौधरी, क्षेत्राधिकारी लालकुआं, डीआर. वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, म. उ.नि. गुरविंदर कौर, चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्ति एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें