हल्द्वानी ::- वादी अमित कुमार पुत्र बलदेव प्रसाद निवासी नमन मॉल नियर ब्लॉक ऑफिस थाना मुखानी जनपद नैनीताल ने थाना मुखानी में आकर एक किता तहरीर बाबत अज्ञात चोर द्वारा स्वयं के कमरे का दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे के अंदर रखा एक मोबाइल फोन ओप्पो टच स्क्रीन व ₹19000/- चोरी करने के संबंध में तहरीर दी गई।
तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में धारा 380/457 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक प्रीति को दी गई।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:-
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल उक्त घटना का सफल अनावरण करने के लिए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक कमित जोशी के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक प्रीति मय कॉन्स्टेबल एहसान अली, कॉन्स्टेबल चंदन नेगी के त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया तथा क्षेत्र में पतारसी सुराग रसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर बसानी जाने वाली रोड पर 52 डाट से करीब 200 मीटर आगे बसानी रोड पर अभियुक्त किशन आर्य पुत्र अमर राम निवासी जवाहर ज्योति तोक पनियाली दमुआढुंगा थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल ओप्पो के10 टच स्क्रीन व चोरी की गई नगदी ₹19000 बरामद किया गया।
हल्द्वानी : 06 घंटे में नगदी और मोबाइल चोरी के आरोपी को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
- Advertisment -