हल्द्वानी ::- नशीले पदार्थों से बचाव के लिए जागरूकता सर्वोपरि थाना हल्द्वानी पुलिस द्वारा राजपुरा क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय लोगों को नशे के प्रति किया गया जागरूक।
आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से एसएसपी नैनीताल द्वारा संपूर्ण जनपद स्तर पर जन-जागरुकता अभियान चलाया गया है। जिसके अंतर्गत अधीनस्थ पुलिस बल द्वारा जनपद के विभिन्न थाना,चौकी क्षेत्र अंतर्गत संचालित स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक प्रतिष्ठान सार्वजनिक स्थलों सहित मलिन बस्तियों मैं जाकर लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को उप निरीक्षक दिनेश जोशी चौकी प्रभारी राजपुरा, हल्द्वानी द्वारा चौकी राजपुरा क्षेत्र अंतर्गत राजपुरा पड़ाव में जाकर स्थानीय बस्ती के लोगों को नशीले मादक पदार्थों (स्मैक, हेरोइन, चरस, गांजा, अफीम, शराब, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू) इत्यादि के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उनके द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए कहा गया कि नशा ना सिर्फ हमारे शरीर व मस्तिष्क का नाश करता है अपितु हमें कई प्रकार की आर्थिक तंगी और कर्ज इत्यादि में भी डुबोकर रखता है। अतः एक अच्छे समृद्ध एवं सुख समाज की परिकल्पना के लिए हमें नशीले मादक पदार्थों का हमेशा के लिए परित्याग करना चाहिए।
हल्द्वानी : नशीले पदार्थों से बचाव के लिए स्थानीय लोगों को किया जागरूकता
- Advertisment -