नैनीताल:::- समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग ,आर्थिक रूप से पिछडा वर्ग एवं विकलांग वर्ग की समस्त छात्रवृत्ति शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के पोर्टल पर नवीन आवेदन एवं नवीनीकरण करवाने के लिए संस्थान द्वारा पंजीकृत आवेदनों का ऑनलाइन सत्यापन कराने के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल 01 अगस्त से 30 सितम्बर तक खोल गया था।
जानकारी देते हुये जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपॉकर घिल्डियाल ने बताया कि छात्रवृत्ति आवेदनों के पंजीकरण के लिए शासन द्वारा 30 नवम्बर 2022 तक समयसीमा बढा दी है। घिल्डियाल ने समस्त जनपद के शिक्षण संस्थानों, प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया है कि राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल scholarships.gov.in पर पात्र आवेदकों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें ताकि जनपद का कोई पात्र छात्र-छात्रायें छात्रवृत्ति से वंचित न रहने पायें।