Thursday, June 1, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडओमिक्रोन संक्रमित युवती के माता पिता में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, वैरियंट...

ओमिक्रोन संक्रमित युवती के माता पिता में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, वैरियंट का पता लगाने के लिए की जा रही जीनोम सीक्वेंसिंग

देहरादून निवासी युवती के ओमिक्रोन संक्रमित पाए जाने के बाद युवती के माता पिता में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। युवती के माता पिता में ओमिक्रोन या डेल्टा वायरस के अलावा किस वायरस का संक्रमण है इसकी पुष्टि अभी तक नही हो पाई है। संक्रमण के पता लगाने की कोशिश की जा रहीं है। सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि वेरियंट का पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। अच्छी खबर यह है कि ओमिक्रोन युवती के स्वास्थ्य में सुधार है।

बता दें कि बीते दिनों देहरादून कांवली रोड निवासी एक युवती सॉकडलैंड से लोटी थी जब विभाग द्वारा युवती की कोविड जांच की गई तो युवती में ओमिक्रोन कि पुष्टि हुई। जिसके बाद युवती के माता पिता की भी जांच की गई तो वह भी कोरोना संक्रमित पाए गए। हालांकि अभी तक इस बात का पता नही चल पाया कि युवती के माता पिता में ओमिक्रोन कि ही पुष्टि हुई है या किसी अन्य संक्रमण की। जिसकी संक्रमण की जांच में विषेयज्ञ जुटे हुए हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें