भीमताल नगर व आसपास के दूर दराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को चिकित्सा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए जगदंबा मेडिकल स्टोर एंड हेल्थ केयर सेंटर द्वारा ब्लॉक प्रमुख धारी की आशा रानी की अध्यक्षता में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 250 स्वास्थ्य परीक्षण व जांचे निशुल्क की गई। शिविर में धारी रामगढ़ मलखान से आए 45 लोगों को त्वचा संबंधी समस्याएं, 55 बाल रोग तथा 125 के करीब हड्डी रोग से पीड़ित लोगों ने अपना परीक्षण करवाया । शिविर के आयोजक केशव कांडपाल ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के अभाव में लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए वह स्वास्थ्य कैंप लगाकर दूरदराज के इलाकों में रहने वाले ग्रामीण लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकत व उनका निःशुल्क परीक्षण कर उनकी सहायता करना चाहते हैं।
ब्लॉक प्रमुख आशा रानी ने बताया कि जल्द ही धारी में भी स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।
इस दौरान डॉ.दुष्यंत कुमार. डॉ. राकेश जौहरी. डॉ.ओम प्रकाश, हरगोविंद, उमेश चंद्र पांडे, प्रांजल समेत अन्य लोग मौजूद रहें।