Thursday, December 7, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडरामनगर : केवल की दुकान पर शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी...

रामनगर : केवल की दुकान पर शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, मौके पर पहुंची फायर टीम

रामनगर ::- क्षेत्र अंतर्गत में केवल की दुकान पर शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग को दमकल कर्मियों ने बुझाकर बचा लिया लाखों का सामान।

शनिवार की सुबह को धीरज उपाध्याय नामक व्यक्ति ने फायर स्टेशन रामनगर मे स्वयं आकर सूचना दी कि घास मंडी में उसकी स्वयं की केवल सामान की दुकान में आग लगी है। सूचना पर तत्काल फायर स्टेशन रामनगर से एलएफएम सुशील कुमार दहिया के नेतृत्व में एक फायर यूनिट टीम घटनास्थल घास मंडी पहुंचकर केवल (डिश) की दुकान में लगी भीषण को स्थानीय लोगों की मदद से अग्निशमन उपकरणों (फोम टेंडर से पंपिंग कर एक होज-रील की सहायता से) बुझाकर शांत किया गया। भीषण आग से दुकान में लगे फ्रिज, इनवर्टर, एसी का सामान जल गया वही अन्य सामानों को आग से बचा लिया गया।

फायर टीम में
1.एलएफएम सुशील कुमार दहिया
2 .डीवीआर दयाधर ध्यानी
3.एफएम शंभू गिरी
4.एफएम अरविंद कंबोज
5.एफएम हरकेश सिंह
6.एफएम राजेश कुमार टम्टा शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें