हल्द्वानी के गौलापार स्थित एक किसान की झोपड़ी में आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि चंद मिनटों में किसान की झोपड़ी जलकर राख हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगने के चलते मजदूर को लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। तहसीलदार संजय कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार गौलापार कुंवरपुर के ग्राम तारानवाड लछमपुर के रहने वाले प्रताप चंद पुत्र स्व. दलीप चंद की झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई आग इतनी विकराल था कि चंद मिनट में ही झोपड़ी जलकर पूरी तरह से राख हो गई। वहीं आग से झोपड़ी में रखा सारा सामान और एक नई स्कूटी भी चपेट में आ गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगने से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसान ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। फिलहाल जिला प्रशासन की टीम आग से हुए नुकसान का आकलन में जुटी हुई है। तहसीलदार संजय कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है कि किसान का कितना नुकसान हुआ है. जिसके बाद किसान को मुआवजा दिया जाएगा।