नैनीताल ::- उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीनियर सिविल जज शमा परवीन द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल में साइबर लॉ व साइबर अपराधो के संबंध में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सीनियर सिविल जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शमा परवीन द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य क्षेत्र के बारे में जानकारियां दी साथ ही साइबर अपराध के बारे में विस्तार से बताया गया।
एसएचओ प्रीतम सिंह साइबर अपराधो के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ ही धोखाधड़ी करना, चाइल्ड पोर्नाेग्राफी की तस्करी, बौद्धिक संपदा अधिकारों का दुरुपयोग, पहचान की चोरी और गोपनीयता पर हमला साइबर अपराधों के बारे में बताया गया। उन्हांेने कहा कि साइबर क्राइम यदि किसी के साथ हो जाता है तो वह पुलिस थाने न जाकर 19 30 नंबर पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं जिससे साइबर क्राइम की रिपोर्ट नजदीकी थाने में स्वतः ही आ जाती है। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस ऐप के बारे में भी जानकारियां उपलब्ध कराई साथ ही उन्होंने कहा कि गूगल प्ले स्टोर पर पुलिस ऐप उपलब्ध है जिसको सर्च कर डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें डायरेक्ट इमरजेंसी एसओएस नंबर अपडेट किया गया है ताकि आपातकालीन स्थिति में जल्द से जल्द पुलिस को शिकायत मिले और उस समस्या का समाधान हो सके । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अब धीरे-धीरे पुलिस की मोबाइल एप जनता का सहारा बन रही है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि एप में शिकायत दर्ज कराने के 10 मिनट के भीतर ही पुलिस आपके पास पहुंच जाती है. जिसके बाद शिकायतकर्ता से बातचीत और तहरीर के आधार पर संबंधित चौकी अथवा थाने को मामले की जांच सौंप दी जाती है.
कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका प्रतिभा द्वारा किया गया एवं प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक पी आर पटेल द्वारा भी जानकारियां दी गई। शिविर में यशवंत कुमार , मनोज बलसूनी ,कमल , जया बोहरा , जानकी बिष्ठ व समस्त अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे ।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में बुधवार को आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तल्लीताल नैनीताल में संविधान सप्ताह के तहत वर्तमान परिपेक्ष में भारत का संविधान,निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम स्थान कुमारी प्रियंका , द्वितीय स्थान आयुषि आगरी व तृतीय स्थान हर्षिका भंडारी द्वारा प्राप्त किया गया ।
कार्यक्रम में जिला जज राजेंद्र जोशी द्वारा प्रथम पुरस्कार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश सिंह द्वारा द्वितीय पुरस्कार व सीनियर सिविल जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शमा परवीन द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा को पुरस्कृत किया गया,
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रेखा नेगी ,अध्यापिका जयश्री , उमा जोशी, एवं प्रवेश चौधरी यशवंत कुमार अभिषेक जोशी इत्यादि उपस्थित रहे ।