Thursday, November 30, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडहल्द्वानी :उत्तराखंड पुलिस आरक्षी,पीएसी,फायरमैन लिखित परीक्षा 2021 के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण समापन...

हल्द्वानी :उत्तराखंड पुलिस आरक्षी,पीएसी,फायरमैन लिखित परीक्षा 2021 के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण समापन के लिए एसपी क्राइम,ट्रैफिक ने ड्यूटीरत पुलिस बल को किया ब्रीफ

हल्द्वानी ::- उत्तराखंड पुलिस आरक्षी,पीएसी,फायरमैन लिखित परीक्षा 2021 के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण समापन के लिए एसपी क्राइम,ट्रैफिक नैनीताल ने ड्यूटीरत पुलिस बल को किया ब्रीफ।

रविवार को डॉ.जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम,ट्रैफिक नैनीताल ने उत्तराखंड पुलिस आरक्षी लिखित परीक्षा 2021 के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष आयोजन के लिए ड्यूटी पर लगे सभी पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई। सभी को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा निर्गत आवश्यक निर्देशों व सुरक्षा मापदंडों का पालन करने तथा लिखित परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की समुचित सुरक्षा से लेकर चिकित्सकीय सुविधाओं का भी विशेष ध्यान देते हुए सभी सेक्टरों व परीक्षा केंद्रों में निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया गया।

ब्रीफिंग के दौरान हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धौनी, सीओ हल्द्वानी, बलजीत सिंह भाकुनी, सीओ रामनगर, विभा दीक्षित, सीओ नैनीताल,ट्रैफिक,नितिन लोहनी, सीओ भवाली,ऑपरेशंस,अभिनय चौधरी, सीओ लालकुआं समेत सेक्टर प्रभारी और अधीनस्थ पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें