Thursday, October 5, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडटिहरी में सड़क धंसने से खतरे की जद में कई मकान! छह...

टिहरी में सड़क धंसने से खतरे की जद में कई मकान! छह परिवारों को स्कूल में किया शिफ्ट

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. बारिश से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं और भूस्खलन से कई लोग बेघर हो गए हैं। जिन्हें अस्थायी राहत शिविरों में रात गुजारनी पड़ रही है। वहीं टिहरी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जहां 6 परिवारों को स्कूल में शिफ्ट किया गया। गौर हो कि तेज बारिश के चलते प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत भेलुन्ता-हलेत- देवल मोटर मार्ग छेरदानू के समीप धंसने से छह परिवार खतरे की जद में आ गए हैं। जिसके चलते निकटवर्ती गांव के 6 परिवारों के 30 लोगों को खतरे को देखते हुए स्कूल में शिफ्ट किया गया है। ग्राम प्रधान दिनेश जोशी ने कहा कि पीएमजीएसवाई को इस सड़क की दशा के बारे में कई बार बता दिया गया था। लेकिन पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जिसका खामियाजा आज गांव के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। तेज बारिश के चलते सड़क धंस गई जिससे 6 परिवारों के मकान खतरे की जद में आ गए। प्रभावित परिवारों को सुरक्षा के लिहाज से गांव के ही स्कूल में शिफ्ट किया गया है। बता दें कि प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। कई जगहों पर भूस्खलन से लोगों के घर खतरे की जद में आ गए हैं। जिसके बाद लोगों को अपने आशियाने छोड़कर अन्यत्र शरण लेनी पड़ रही है। बीते दिन पिथौरागढ़ के धारचूला में भूस्खलन से एक मकान जमींदोज हो गया और कई घरों को खतरा पैदा हो गया। कमोवेश पहाड़ों पर कई स्थानों पर ऐसी स्थिति बनी हुई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें