Thursday, November 30, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडनैनीताल : डीएसबी परिसर के शोध छात्र डॉ. कमलेश कुमार का दिल्ली...

नैनीताल : डीएसबी परिसर के शोध छात्र डॉ. कमलेश कुमार का दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ी मल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन

नैनीताल ::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के शोध छात्र डॉ. कमलेश कुमार का दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ी मल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है।

डॉ. कमलेश ने अपना शोध कार्य डॉ. पैनी जोशी रसायन विभाग के निर्देशन में किया तथा नेट जेआरएफ तथा गेट की परीक्षा उत्तीर्ण की तथा उनके कई शोध पत्र प्रकाशित है। उनकी सफलता पर कुलपति प्रो. एनके जोशी, कुलसचिव दिनेश चंद्र,संकायाध्यक्ष प्रो.एबी मेलकानी शोध एवं विकास निदेशक प्रो.ललित तिवारी,प्रो.चित्रा पांडे, डॉ.पुष्पा जोशी,प्रो.नंद गोपाल साहू, डॉ.गीता तिवारी, डॉ. सोहैल जावेद, मनोज धूनी,डॉ.महेश आर्य ,डॉ.ललित मोहन डॉ. गिरीश खरकवाल , डॉ. दीपशिखा,डॉ. अनरबन, डॉ. अंचल अनेजा सहित कूटा की तरफ से डॉ. विजय कुमार,डॉ. दीपक कुमार,डॉ. दीपिका गोस्वामी , डॉ. प्रदीप ,डॉ.होती,डॉ. सीमा,डॉ. रितेश साह ने बधाई दी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें