Thursday, December 7, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडपिथौरागढ़ :बलाती फार्म में 10 इको टूरिज्म हट्स के निर्माण की डीपीआर...

पिथौरागढ़ :बलाती फार्म में 10 इको टूरिज्म हट्स के निर्माण की डीपीआर तैयार की जाए – जिलाधिकारी

पिथौरागढ़::- जनपद के मुनस्यारी में स्थित बलाती फॉर्म को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने के मकसद से जिलाधिकारी रीना जोशी ने कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में उद्यान विभाग एवं ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश।

जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रियासत अली अंसारी को निर्देश दिये कि उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ बलाती फॉर्म का निरीक्षण कर बलाती फार्म में 10 इको टूरिज्म हट्स के निर्माण की डीपीआर तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि डीपीआर एक सप्ताह के भीतर तैयार कर ली जाए। उन्होंने कहा कि बलाती फार्म में हट्स का निर्माण उत्पादक विहीन स्थान पर किया जाए ताकि फार्म में उत्पादन कार्य प्रभावित न होने पाए।

वहीं जिलाधिकारी ने मुख्य उद्यान अधिकारी त्रिलोकी राय को बलाती फॉर्म में 0.8 हेक्टेयर भूमि पर सेब के पौधरोपण किये जाने के निर्देश दिये ताकि फार्म में सेब उत्पादन भी किया जा सके।

वहीं मुख्य उद्यान अधिकारी त्रिलोकी राय ने बताया कि आलू उत्पादन को नुकसान पहुंचाने वाले पौटाटो नेमिटोड सिस्ट के प्रकोप की जांच हेतु बलाती फॉर्म की मिट्टी पंतनगर लैब में भेजी गई थी। जांच रिपोर्ट आलू बीज उत्पादन किये जाने के अनुकूल पाई गई है, इसलिए माह फरवरी से बलाती फार्म में आलू बीज उत्पादन भी शुरू कर दिया जाएगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें