नैनीताल ::- डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग की शोध छात्रा दिशा उप्रेती ने भीमताल में आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस में पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्रथम पुरुस्कार जीता। फार्मेसी विभाग भीमताल तथा फार्मेसी एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधीय परियोजना के द्वारा दी दिवसीय कांफ्रेंस हुई।दिशा उप्रेती ने एंटीऑक्सीडेंट एंटीमाइक्रोबियल एंड केमिकल एनालिसिस ऑफ काकी कुकू ऑफ वेस्टर्न हिमालय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।दिशा उप्रेती डॉक्टर आशीष तिवारी तथा प्रो ललित तिवारी के निर्देशन में अपना शोध कार्य कर रही है।

उन्हे यह पुरुस्कार भीमताल परिसर के निदेशक प्रो. पीसी कविदयाल ने प्रदान किया। उनकी सफलता पर प्रो. एल एम जोशी,प्रो.संजय पंत,प्रो. एसएस बरगली, प्रो.राजीव उपाध्याय, प्रो.नीता बोरा शर्मा, प्रो. एलएस लोधियाल, डॉ.गीता तिवारी,डॉ.नवीन पांडे,डॉ.विजय कुमार सहित विभाग के प्रधायपको ने बधाई दी है।