स्क्रू क्लब सहस्त्रधारा रोड देहरादून द्वारा द्वितीय 6-रेड आल इंडिया स्नूकर प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में पूरे भारत से 100 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें विश्व चैंपियन लक्ष्मण रावत, राष्ट्रीय चैंपियन सुमित तलवार, जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन दिग्विजय कादयान, राष्ट्रीय चैंपियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट पुष्पेंदर सिंह के अलावा कई खिलाड़ी जो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं में भारत का प्रतिधिनित्व कर चुके हैं भाग ले रहे हैं जिनमें फैसल खान, अक्षय कुमार, शोएब खान, अविनाश कुमार, रजत खनेजा, आयुष मित्तल, पारस गुप्ता, विनायक अग्रवाल, मोनू चौधरी, इत्यादि. देहरादून में पहली बार इतने सारे चैंपियन खिलाड़ी शामिल हैं।
प्रतियोगिता कल गुरुवार से शुरू हो जाएगी। सभी मेन खिलाड़ी 16 सितम्बर से अपने अपने मैचों में शिरकत करेंगे। इस प्रतियोगिता को आयोजित करने से स्टेट के खिलाड़िओं को भी अनुभव मिलेगा।
देहरादून– कल शुरू होगी स्क्रू क्लब द्वारा आयोजित द्वितीय 6-रेड आल इंडिया स्नूकर प्रतियोगिता 2022, कई चैंपियंस होंगे शामिल
- Advertisment -