देहरादून। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की घटती संख्या को देखते हुए शासन ने राज्य में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है जिसमें पूर्व में जारी कोरोना के सभी प्रतिबंधो को हटा दिया गया है।
गौरतलब हो की शासन ने बीते 28 फरवरी को आपदा प्रबंधन के तहत जारी सभी कोरोना प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया है।
वहीं निर्देशित करते हुए कहा है कि कोरोना के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देश एवं अन्य दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा साथ ही सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों में कोरोना नियमों का भी पालन किया जाएगा।
