देहरादून। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाड़वाला में बीती सोमवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया था जिसमें बच्चों को लेकर जा रहीं एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, इस हादसे में एक स्कूली छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य छात्र नितेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
गौरतलब हो की बीती सोमवार की सुबह बाड़वाला स्थिति एक निजी स्कूल की बस डाकपत्थर से बच्चों को लेकर जा रही थी की तभी जलालिया पीर के समीप बस एकाएक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में स्कूल बस में सवार 12 वर्षीय छात्रा श्रृष्टि की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बस में सवार अन्य छात्र नितेश नेगी गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका महंत इंद्रेश हास्पिटल में उपचार चल रहा था जिसकी मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गयी। डाकपत्थर पुलिस ने नितेश के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, हादसे में घायल हुए बस चालक गोपाल का लेहमन अस्पताल में उपचार चल रहा है।
डाकपत्थर चौकी प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि बताया कि दुर्घटना में मारी गयी छात्रा श्रृष्टि के पिता पदम सिंह चौहान की चौकी में दी गई तहरीर पर बस चालक व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कराया गया है।