Thursday, November 30, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडदेहरादून– उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में फरार चल...

देहरादून– उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में फरार चल रहे मास्टरमाइंड सैय्यद सादिक मूसा और योगेश्वर राव गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने UKSSSC पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड सादिक मूसा और योगेश्वर राव को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में एसटीएफ ने अब तक 41 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पूरे मामले में फरार चल रहे सैय्यद सादिक मूसा पर दो लाख और योगेश्वर राव ने एक लाख का इनाम घोषित किया था. यूपी एसटीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों को लखनऊ के विभूतिखंड से गिरफ्तार किया है.

उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक गुरुवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि दो लाख का इनामी सादिक मूसा और एक लाख का इनामी योगेश्वर राव लखनऊ के आसपास किसी स्थान पर आ सकते है. इसी सूचना के आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ की एक विशेष टीम को लखनऊ रवाना किया गया था.इसी दौरान दोनों आरोपियों को यूपी एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. कागजी कार्रवाई के बाद यूपी एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को उत्तराखंड एसटीएफ के हवाले कर दिया है. अब दोनों आरोपियों को लेकर पर उत्तराखंड एसटीएफ की टीम देहरादून आ रही है.

दोनों की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड पुलिस ने यूपी एसटीएफ से सहयोग मांगा था. तीन लाख रुपये के इनामी मूसा एवं योगेश्वर के पास से एसटीएफ को मात्र 28 सौ रुपये मिले हैं. दोनों ने पेपर प्रकाशित करने वाली कंपनी के कर्मचारी से आठ लाख रुपये में पेपर खरीदने और उत्तराखंड निवासी अपने गैंग के अन्‍य सदस्‍यों को दस-दस लाख रुपये में पेपर बेचने का सौदा तय किया था।
बता दें की उत्तराखंड एसटीएफ सैयद सादिक मूसा और उसके साथी योगेश्वर राव की तलाश तेजी से कर रही थी।जिसके बाद आज दोनों की गिरफ्तारी हुई है.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें