Thursday, December 7, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडदेहरादून– राज्य में भर्ती परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी मिलने के बाद पारदर्शी...

देहरादून– राज्य में भर्ती परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी मिलने के बाद पारदर्शी ढंग से परीक्षाएं सम्पन्न करवाने में जुटा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग

देहरादून। सरकार द्वारा राज्य में भर्ती परीक्षाओं को आयोजित करवाने की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंपने के बाद से ही आयोग पारदर्शी ढंग से परीक्षा आयोजित करने की तैयारियों में जुट गया हैं।
जिसके लिए यूकेपीएससी अध्यक्ष ने मुख्य सचिव एसएस संधू को पत्र लिखा है।सीएम के प्रमुख सचिव ए कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की पत्र में उन्होंने परीक्षा सामग्री के परिवहन के लिए एक अलग सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाने की मांग की है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले के बाद जितनी भी भर्ती परीक्षाएं लटकी हुई हैं उन परीक्षाओं को सम्पन्न करवाने की जिम्मेदारी शासन ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंपी हैं।
जिसमे आयोग करीब 7 हजार पदों पर भर्ती करवाएगा हैं, जिसके लिए आयोग जल्द एक कैलेंडर जारी करेगा।इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं।समूह ‘ग’ की भर्ती के लिए जो अभी तक यूकेएसएसएससी में नियम थे यहां भी वही नियम लागू होंगे।
इसके साथ ही जिन कांस्टेबलों की फिजिकल परीक्षा हो चुकी है, उनकी भर्ती परीक्षा भी अब लोक सेवा आयोग ही सम्पन्न करायेगा। इसके साथ ही 13 परीक्षाएं ऐसी हैं जिनमें 5340 पद हैं, जिनकी विज्ञप्ति जारी हो गई थी, लेकिन परीक्षाएं नहीं हो पाई थी।
वहीं 1127 पद ऐसे हैं जिसकी विज्ञप्ति ही अभी तक जारी नहीं हुई है, जिसका विज्ञापन अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग जारी करेगा। इसके साथ ही पांच भर्ती परीक्षाएं जो 770 पदों के लिए सम्पन्न हुई थी लेकिन उनका परिणाम जारी नहीं हुआ था, उन्हें भी अब दोबारा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ही सम्पन्न कराएगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें