ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुरी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव एसडीआरएफ की टीम ने गंगा से बरामद किया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि आज सुबह कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुरी के पास गंगा में एक शव देखा गया है। सूचना के आधार पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने गंगा से शव को बाहर निकाला।
आसपास में पूछताछ करने के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। जिसके बाद लक्ष्मण झूला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भी शव की पहचान करने के प्रयास किए। फिलहाल लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त के प्रयास भी पुलिस ने शुरू कर दिए हैं। आसपास के थाना क्षेत्रों को भी शव मिलने की सूचना दी गई है। शव कुछ दिन पुराना बताया गया है। मृतक की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के बीच आंकी गई है। ऋषिकेश में अज्ञात शव मिलने का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई अज्ञात शव ऋषिकेश और उसके आसपास मिल चुके हैं। इस शव को भी अभी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण खुलासा हो सकेगा।