नैनीताल::- तल्लीताल क्षेत्र के वीरभट्टी के निकट दुर्गापुर क्षेत्र से पिछले चार दिनों से लापता 19 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिसके बाद पुलिस ने घण्टो रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रख दिया है।
नगर के तल्लीताल दुर्गापुर क्षेत्र से बीते 19 नवंबर से एक युवक घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला था लेकिन देर रात तक जब वह घर नही पहुचा तो परिजनों ने उसकी काफी खोज बीन की युवक का कही पता नही चला जिसके बाद परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट तल्लीताल थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई। वही चार दिन बीत जाने के बाद भी युवक का कही पता नही चला पुलिस लगातार क्षेत्र में जाकर लोगो से पूछताछ कर रही थी। जिसके बाद एक बकरी चराने वाले व्यक्ति ने 4 दिन पूर्व युवक को बलियानाला क्षेत्र में जाते हुए देखा और उसे अकेले क्षेत्र में जाने से भी रोका लेकिन युवक नही माना। व्यक्ति की निशान देहि पर पुलिस युवक की तलाश में बलियानाला क्षेत्र में पहुची। आबादी क्षेत्र से दूर होने के चलते पुलिस को युवक तक पहुचे में काफी समय भी लगा। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने 3 से 4 घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को खाई से बाहर निकाला और शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रख दिया है बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि तल्लीताल दुर्गापुर निवासी शनि वाल्मीकि पुत्र किशोर वाल्मीकि के मौत के कारणों का अभी स्पष्टीकरण नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा फिलहाल युवक के शव को रेस्क्यू कर मोर्चरी में रख दे रहे हैं।