Thursday, May 16, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडनदी में पानी के तेज बहाव से बहा व्यक्ति, एक दिन बाद...

नदी में पानी के तेज बहाव से बहा व्यक्ति, एक दिन बाद मिला शव

गौलापार क्षेत्र में रात के समय अपना काम खत्म कर वापस घर लौट रहा पेंटर हादसे का शिकार हो गया। पेंटर का अचानक पैर फिसलने से वह नहर में जा गिरा और पानी के तेज बहाव के चलते वह नदी में बह गया। सुबह उसकी लाश घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर नहर में फंसी मिली। जिसके बाद उसको अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के मुताबिक गोविंदपुर ग्राम गौलापार निवासी रमेश राम (49) पुत्र हीरा राम पेशे से पेंटर था। वह यहां अपने बेटे अजय के साथ रहता था। बताया जाता है कि शुक्रवार को रमेश राम काम पर गया था, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। घर मे अक्सर वह बाहर से ही सो जाया करता था। वहीं
जब शनिवार की सुबह जब अजय की आंख खुली तो वह बाहर आया, लेकिन बिस्तर पर रमेश राम नहीं था। इस पर उसने आसपास पूछताछ की। अजय ने गांव वालों के साथ तलाश शुरू कर दी। घर के पास से गुजर रही नहर में बहाव काफी तेज था। आशंका पर लोगों ने नहर में रमेश राम की तलाश शुरू की और घर से करीब दो किमी दूर बागजाला पनचक्की के पास रमेश राम की लाश बरामद हुई। बेस अस्पताल में ले जाने के बाद चिकित्सकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर, हादसे से गौलापार के लोगों में खासा रोष है और इस घटना के लिए उन्होंने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें