Friday, June 2, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडबच्चों के लिए घातक बताई जा रही कोरोना की तीसरी लहर नहीं...

बच्चों के लिए घातक बताई जा रही कोरोना की तीसरी लहर नहीं छू पा रही हैं बच्चों को,अब तक सिर्फ 2 प्रतिशत बच्चे ही हुए संक्रमित

नए वर्ष 2022 में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना की इस तीसरी लहर में बच्चों को सबसे अधिक खतरे का अंदेशा जताया जा रहा था। वहीं सबसे अच्छी खबर यह है कि राज्य में एक से नौ जनवरी तक 5680 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, जिसमें बच्चे 2 प्रतिशत से भी कम हैं। एक जनवरी के बाद से राज्य में कोरोना संक्रमितों के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी थी। राज्य के हर जिले में कोरोना के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।

तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है उससे विशेषज्ञ भी काफी हैरान हैं। विशेषज्ञ तीसरी लहर आने का अंदेशा काफी पहले से जता रहे थे। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक होगी। लेकिन राज्य में कोरोना संक्रमितों का अब तक का आंकड़ा बच्चों के लिहाज से थोड़ी राहत देने वाला है।

बताते चलें कि 1 से 9 जनवरी तक राज्य में 5680 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है जिसमें से 9 साल तक के बच्चों की संख्या सिर्फ 90 है। जो कि कुल मरीजों का 1.58 प्रतिशत है। जबकि सबसे ज्यादा संक्रमित 20-29 आयु वर्ग के हैं। इनकी संख्या 1869 यानि करीब 32.90 प्रतिशत है। बच्चों के कम संक्रमित होने से जहां स्वास्थ्य विभाग की चिंता कुछ कम हुई है वहीं अधिक उम्र के संक्रमित लोगों के ज्यादा गंभीर बीमार नहीं होने से भी राहत मिली है। वहीं आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूटने लगे हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें