देहरादून। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को कोरोना के 20 नए मामले सामने आए है। और 18 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य हुए है। वहीं राज्य में कोरोना का आंकड़ा अब 344799 पहुंच गया है। और स्वस्थ्य हुए लोगों का आंकड़ा 330973 है।
जिनमें देहरादून जिले से 12 ,हरिद्वार से 0 , नैनीताल जिले से 02, उधमसिंह नगर से 05 , पौडी से 0, टिहरी से 0, चंपावत से 01 , पिथौरागढ़ से 0 , अल्मोड़ा 0, बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
वहीं राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 213 है। इधर रिकवरी रेट 96.0 प्रतिशत पहुंच गया है।