Friday, March 29, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में ओमिक्रोन के तीन नए मामलें आने बाद राज्य में बढ़ी...

उत्तराखंड में ओमिक्रोन के तीन नए मामलें आने बाद राज्य में बढ़ी चिंता

देहरादून। उत्तराखंड में ओमिक्रोन वैरियंट के सोमवार को हरिद्वार व देहरादून से तीन नए मामले सामने आए है। जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने सतर्कता और अधिक कर दी है। वहीं अब उत्तराखण्ड में ओमिक्रोन वैरियंट की संख्या भी बढ़कर के अब 4 हो गई है।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि 28 वर्षीय युवक यमन से भारत आया जिसकी जांच की गई तो वह पॉजिटिव पाया गया। वहीं राजपुर रोड देहरादून निवासी दो मरीज 74 वर्षीय पुरुष एवं 65 वर्षीय महिला में भी ओमिक्रोन वैरियंट की पुष्टि हुई है। यह दोनों मरीज दुबई से लौटे हैं और दोनों परिवार के संपर्क में भी है।

राज्य में ओमिक्रोन वैरीअंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज कुमार पांडे ने आज समस्त जनपदों के सीएमओ को ओमिक्रोन वैरीअंट से बचाव एवं नियंत्रण को लेकर विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें