Friday, June 2, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडसीएम धामी ने 90 करोड़ की विकासशील योजनाओं का किया शिलान्यास व...

सीएम धामी ने 90 करोड़ की विकासशील योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पटोटिया धूमावती में कार्यक्रम के दौरान में करीब 90 करोड़ रुपये की विकासशील योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन से हमारी फौजी देश व उत्तराखंड को भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को विकसित करना जनरल रावत का सपना था और उनके इस सपने को हम सब मिलकर पूरा करेंगे।

इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने करीब 90 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इनमें कोटरीसैण पेयजल योजना (132.21लाख), राजकीय इंटर कालेज सिद्धखाल विद्यालय भवन निर्माण (180.38 लाख), जीआईसी सिद्धपुर ढौंटियाल में प्रयोगशाला निर्माण ( 91.66 लाख), जीआईसी धुमाकोट में सभागार निर्माण (196.86 लाख), रिखणीखाल में स्व. जगमोहन सिंह नेगी मार्ग सुदृढ़ीकरण ( 2019.57 लाख), मर्चूला- सराईखेत-बैजरौ-पोखड़ा-सतपुली पौड़ी मार्ग का सुदृढ़ीकरण (1194.30 लाख), धुमाकोट- पीपली मोटरमार्ग सुदृढ़ीकरण (197.89 लाख), नैनीडांडा-हल्दूखाल मोटरमार्ग कांडी से चमाड़ा तक नवनिर्माण (64.03 लाख), कसाना बिचला-चौकीखाल सड़क निर्माण (34.56 लाख), रिखणीखाल अंदरगांव में मिनी स्टेडियम निर्माण (97.31लाख), चैबाड़ा ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना (910.50 लाख) योजनाओं का शिलान्यास किया गया। वहीं विद्युत वितरण खंड कार्यालय भवन नैनीडांडा और विद्युत वितरण खंड कार्यालय रिखणीखाल का लोकार्पण किया। 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें