पिथौरागढ़ ::- राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवलथल में शुक्रवार को रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा शिविर लगाया गया। इस दौरान विद्यालय में रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा शिविर के माध्यम से उत्तराखंड के रेडक्रॉस चेयरमैन कुंदन टोलियां उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कई बच्चों को कंबल एवं हाइजेनिक मेडिकल किट बांटे गए। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य सरोज जोशी राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित ने सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया।
वहीं छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए गौरतलब है कि विद्यालय की 10 छात्राओं का एक दल रेड क्रॉस के सानिध्य में हरियाणा को प्रस्थान करेगा जहां उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला पिथौरागढ़ के रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष महेश चंद्र पंत एवं कोषाध्यक्ष नवराज भैसोड़ा ने छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया।
अपने संबोधन में चेयरमैन टोलिया ने विद्यालय प्रबंधन की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं छात्र छात्राओं से आवाहन किया कि वे समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें वही ग्राम प्रधान थालगांव प्रदीप सिंह बसेड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
पिथौरागढ़ : रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगाया गया शिविर
- Advertisment -