देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने आज सोमवार को राजभवन में निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक की। उन्होंने अपेक्षा की, कि विश्वविद्यालय रिर्वस माईग्रेशन, आर्गेनिक फार्मिंग, महिला सशक्तीकरण एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स, मोबोलिटी और कनेक्टिविटी के क्षेत्रों में शोध एवं अध्ययन का कार्य करें।राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय और राजभवन के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए नोडल ऑफिसर की तैनाती की जायेगी। उन्होंने सभी कुलपतियों से अपेक्षा की कि वह विश्वविद्यालयों की बेस्ट प्रैक्टिसिज एवं उपलब्धियों की त्रैमासिक रिपोर्ट राजभवन को सौपें साथ ही उन्होंने कहा कि निजी विश्वविद्यालय आपसी समन्वय कर बेस्ट प्रैक्टिसिज को साझा करें।देवभूमि में ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देकर यहाँ की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया जा सकता है। कौशल विकास के जरिये यहाँ के युवाओं को बेहतर रोजगार के साधन उपलब्ध किए जा सकते हैं।