गैस कटर से एटीएम तोड़कर पैसे निकालने वाले गैंग के 3 सदस्यों को हरियाणा से डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 26 जून को हर्रावाला में एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों की नगदी लेकर आरोपी फरार हो गए थे। आरोपियों के पास से 4 लाख की नगदी बरामद की गई है। एसएसपी देहरादून दलीप सिंह ने बताया कि गैस कटर से एटीएम काटकर पैसे निकालने के मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई। एसओजी की मदद ली गई थी। जिसके बाद आरोपियों की लोकेशन हरियाणा में मिली। जिसके बाद गैंग के तीन सदस्य हामिद, अनीश और नजमा को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों एक एक महिला भी शामिल है। उन्होंने बताया आरोपी बेहद शातिर किस्म और प्रोफेशनल अपराधी हैं। कई राज्यों में इनके खिलाफ एटीएम तोड़ने के मामले दर्ज हैं। एसएसपी ने बताया कि 26 जून को डोईवाला कोतवाली अंतर्गत हर्रावाला स्थित एसबीआई के एटीएम को काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया था। मामले में सद्दाम और तस्लीम फरार चल रहे हैं। उन्होंने बताया घटना को अंजाम देते वक्त आरोपियों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध लिया था। साथ ही सीसीटीवी कैमरे पर भी काले रंग का स्प्रे डाल दिया। जिससे उनकी रिकॉर्डिंग ना हो पाए. आरोपी हामिद को 2021 में एटीएम काटने के प्रयास और पुलिस के ऊपर गोली चलाने के आरोप में जेल भेजा चुका है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया पहले आरोपी एटीएम कार्ड बदल कर पैसे निकालते थे लेकिन धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता आने पर यह काम करने में परेशानी आने लगी। उन्होंने इसकी जगह गैस कटर से एटीएम काटने की योजना बनाई। वे उस एटीएम को टारगेट करते थे जहां सुनसान जगह हो और ATM पर कोई सुरक्षाकर्मी तैनात न हो। ईद के समय उन्हें पैसों की दिक्कत हो गई। इसलिए उन्होंने मियांवाला में गैंग बनाकर एटीएम तोड़ने की योजना बनाई।