Friday, June 2, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडविधानसभा चुनाव: व्यय औब्जर्वर ने अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी में सतर्कता...

विधानसभा चुनाव: व्यय औब्जर्वर ने अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी में सतर्कता बरतने के निर्देश

हल्द्वानी- जनपद में पारदर्शी स्वतन्त्र एवं निषपक्ष विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को समपन्न कराने हेतु आयोग भारत सरकार द्वारा जनपद में नियुक्त व्यय औब्जर्वर डॉ0 कुन्दन कुमार यादव एवं प्रशान्त सिन्हा के द्वारा चुनाव में ड्यूटी पटल पर पहुॅचकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ड्यूटी में सर्तकता बरतने व लगातार चौकिंग के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी को दिये उनके द्वारा जनपद के दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों खेडा, नयागांव, बैलपड़ाव, नग्ला, कार रोड़ बिन्दुखत्ता, ज्योलीकोट,काठगोदाम,गौलापार, चोरगलियां मार्ग आदि स्थलों का निरीक्षण किया गया। एसएसटी के द्वारा किये गये वाहन चैकिंग रजिस्टर का अवलोकन किया तथा टीमो को प्रभावी चैकिंग हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने ड्यूटी में तैनात सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देश दिये गये है कि चुनाव रैलियों सभाओं के दौरान एफएसटी तथा जीपीएस के माध्यम से लोकेशन भी प्राप्त की जाये तथा उनको भी चुनावों में प्रयोग होने वाली अवैधानिक सामग्री को चैक करने तथा वाहन सीज करने के निर्देश भी दिये। उन्होने सभी टीमें AEO FST SST VST VVT Accounting टीमें लगातार चुनावी व्यय पर सर्तक दृष्टि बनायें रखें तथा चुनाव में किये गये प्रत्याशियों की खर्चों के रजिस्टर को लगातार अद्यतन बनाये रखें साथ ही सहायक व्यय पर्यवेक्षक प्रत्येक विधानसभावार एवं समस्त टीमों के साथ समन्वय बनायें।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें