Saturday, April 20, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडइन 13 राजकीय महाविद्यालयों में बनाए जाएंगे छात्रावास उच्च शिक्षा मंत्री धन...

इन 13 राजकीय महाविद्यालयों में बनाए जाएंगे छात्रावास उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने की घोषणा

 

देहरादून। राज्य के 13 राजकीय महाविद्यालयों में बालिका छात्रावास बनाए जाएंगे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ऐलान करते हुए कहा कि 13 राजकीय महाविद्यालयों में वित्तीय वर्ष में 48.62 करोड़ रुपये की लागत से बालिका छात्रावास बनाए जाएंगे। शासन की टीएसी द्वारा छात्रावासों के निर्माण के लिए 18.62 करोड़ रुपये की धनराशि का अनुमोदन कर दिया गया है।

इन महाविद्यालयों में बनेंगे छात्रावास

राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण (पौड़ी गढ़वाल), उफरैंखाल (पौड़ी गढ़वाल), पाबौं (पौड़ी गढ़वाल), नारायणबगड़ (चमोली), वेदीखाल (पौड़ी गढ़वाल), चिन्यालीसैड़ (उत्तरकाशी), बड़कोट (उत्तरकाशी), लोहाघाट (चम्पावत), गुप्तकाशी (रूद्रप्रयाग), बलुवाकोट (पिथौरागढ़), गैरसैंण (चमोली), द्वाराहाट (अल्मोड़ा) एवं राजकीय महाविद्यालय रानीखेत (अल्मोड़ा)।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें