भारत की आजादी के 75 वर्ष में अमित शाह ऐसे पहले केंद्रीय गृहमंत्री बने जो, संगमस्थली रुद्रप्रयाग पहुंचे हैं। जहां पहुँचकर उन्होंने बाबा रुद्रनाथ के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि इस मंदिर में इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए पहुंची थीं।
गृहमंत्री अमित शाह गुलाराबराय से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे से होते हुए रुद्रनाथ मंदिर पहुंचे। जहाँ पर उन्होंने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर तिलक चन्दन लगाकर बाबा रुद्रनाथ से प्रार्थना कर उनका आशीर्वाद लिया। यह पहला मौका था, जब इस प्राचीन मंदिर में कोई बड़ी राजनीतिक हस्ती पहुंची।