Friday, April 19, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडआदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस एक्शन मोड पर, 5 लोगों...

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस एक्शन मोड पर, 5 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस एक्शन मोड पर आ चुकी है। पुलिस ने छह सक्रिय अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं आठ के खिलाफ 110 जी सीआरपीसी और पांच के खिलाफ 107, 116 और 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस आचार संहिता का उल्लंघन कर चुनाव प्रक्रिया को बाधा पहुंचाने वाले लोगो को चिन्हित करने में लगी हुई है।

जानकारी के मुताबिक प्रकाश राम भडकटिया,विजय सिंह मड खडायत, कमल सिंह मड खडायत,प्रेमलता नैनी सैनी और नंदा देवी नैनी सैनी एसएसटी टीम ने बरामद की धनराशि एसएसटी टीम चौकोड़ी द्वारा चैकिंग के दौरान बागेशवर की ओर से आ रहे वाहन को रोककर चैकिंग के दौरान वाहन में सवार ध्रुव साह निवासी तिकुनिया रोड हल्द्वानी से 91 हजार की नकद धनराशि बरामद की। वहीं घाट प्रभारी हेमंत जोशी और एसआई अनिल कुमार द्वारा घाट बैरियर पर पिकप वाहन से 178670 की धनराशि बरामद की गई चालक के पास इस धनराशि का साक्ष्य न होने के कारण सीज की गई। जिस पर पुलिस ने इनके खिलाफ 107, 116 के तहत कार्रवाई की गई वहीं जगदीश सिंह अन्ना छडनदेव, आशीष कुमार कुमौड पिथौरागढ, भगवान सिंह नगीना पिथाैरागढ, दिनेश बोरा कृ्ष्णा पुरी पिथौरागढ, रमेश राम सिनेमा लाइन, संजीव जोशी झूलाघाट और सुनील सिंह बडालू के के खिलाफ 110 जी सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है, और अजय कोहली पिथौरागढ, गोविंद राम निवासी सिनेमा लाइन, रवि भटट पुत्र निवासी चलिया गांव थल , अमित सिंह निवासी सत्याल गांव ,थल, सुनील नाथ निवासी थल, कमलदीप निवासी मुवानी गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें