देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार के बाद अब आप पार्टी को एक और बढ़ा झटका लगा हैं।उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आप पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहें कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त) ने आज बुधवार को पार्टी की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया।
बता दें की कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त) ने विधानसभा चुनाव 2022 में गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी से अपने इस्तीफे को लेकर उनकी ओर से दिए गए त्यागपत्र में उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी से यह इस्तीफा पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए दिया है।
हालांकि अजय कोठियाल के पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद फिलहाल आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।
