वनभूलपुरा ::- अवैध जुआ, सट्टा की रोकथाम के लिए जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अभियान प्रचलित है। इसी क्रम मे थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के दिशा-निर्देशन मे बनभूलपुरा थाना पुलिस द्वारा विगत रात्रि एक सटोरिया उम्र 22 वर्ष समीर पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी लाइन नंबर 17 मदरसा इशातुल इस्लाम के समीप से सट्टा पर्ची के माध्यम से जुआ,सट्टा मे लगाते हुऐ नई बस्ती ताज मस्जिद के पीछे गली मे थाना वनभूलपुरा से मय सट्टा पर्ची, पैन, गत्ता व नगदी 1050/- रु. के साथ पकडा गया।
स दौरान युवक के विरुद्ध थाना वनभूलपुरा पर मुकदमा धारा-13 जुआ एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम-
कानि. 905 ना.पु. अमनदीप सिंह थाना बनभूलपुरा
कानि. 868 ना. पु. मुन्ना सिंह थाना वनभूलपुरा।