Friday, March 29, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडऑनलाइन शॉपिंग साइट में कमीशन का झांसा देकर 58 हजार की ठगी

ऑनलाइन शॉपिंग साइट में कमीशन का झांसा देकर 58 हजार की ठगी

ऑनलाइन शॉपिंग साइट में निवेश कर कमीशन का झांसा देने का मामला सामने आया है। जिस पर पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार निवासी मोहब्बेवाला, गोल मार्केट मयंक सक्सेना के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिस पर मयंक ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि वह बीते 19 दिसंबर को शॉपिंग साइट शॉप और वेलमार्ट 66 के संपर्क में आए। इस पर निवेश में अच्छे कमीशन का झांसा दिया गया। पीड़ित ने झांसे में आकर वहां से संपर्क कर रही महिला दिए बैंक खाते में अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 58,560 रुपये जमा करवा दिए। इसके बाद भी और रकम मांगी गई तो पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। इसे लेकर उसने पुलिस में तहरीर दी। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें