Thursday, November 30, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडUKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ की गोवा से 30 वीं...

UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ की गोवा से 30 वीं गिरफ्तारी, नकल माफिया गिरोह से जुड़ा शख्स गिरफ्तार

UKSSSC पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ की कार्रवाई जारी है, आज एसटीएफ ने इस मामले में एक और गिरफ्तारी की है, पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से ये 30 वीं गिरफ्तारी हैं।
एसटीएफ ने बुधवार को यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले मे उत्तर प्रदेश के नकल माफिया गिरोह से जुड़े मूल रूप से लखनऊ निवासी फिरोज हैदर नाम के एक आरोपी को गोवा के पणजी से गिरफ्तार किया हैं।
एसटीएफ जांच में सामने आया हैं की फिरोज हैदर ही अपने साथियों के साथ लखनऊ से हल्द्वानी तक यूकेएसएसएससी का पेपर लेकर आया था। जिसके बाद हल्द्वानी पहुंचकर फिरोज हैदर ने ये पेपर शशिकांत को दिया था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि फिरोज हैदर का यूपी के नकल माफिया केंद्रपाल के पास धामपुर में आना जाना लगा रहता था। जबकि फिरोज हैदर काफी समय से केंद्रपाल के संपर्क में भी था।
बता दें कि अब तक पेपर लीक मामले में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से 30 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं एसटीएफ अभी भी कड़ी जोड़ते हुए जांच में जुटी हैं। इस मामले में अब कई और बड़े लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें