Thursday, December 7, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडUKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से 29 वीं गिरफ्तारी,...

UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से 29 वीं गिरफ्तारी, लोहाघाट से शिक्षक गिरफ्तार

UKSSSC पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ की कार्रवाई जारी है, आज एसटीएफ ने इस मामले में एक और गिरफ्तारी की है, पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से ये 29 वीं गिरफ्तारी हैं।
एसटीएफ ने मंगलवार को यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले मे कुमाऊं के लोहाघाट राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ जांच में सामने आया हैं की अभियुक्त बलवंत सिंह ने पूर्व में गिरफ्तार हुए अभियुक्त शशिकांत के साथ मिलकर रिजॉर्ट में छात्रों को नकल के पेपर मुहैया कराने में शामिल था। जांच में सामने आया हैं की बलवंत सिंह ने ही करीब 40 छात्रों को इकट्ठा करके उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत के माध्यम से पेपर लीक किया था । एसटीएफ की जांच टीम के अनुसार इस कड़ी में अधिकांश छात्रों को चिन्हित कर लिया गया है, जो परीक्षा से पूर्व दो रिजॉर्ट में रुके थे।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक नकल माफिया शशिकांत का खास माना जाने वाला शिक्षक बलवंत पहले एक पीसीओ चलाता था। इसके बाद उसने छोटे-मोटे अन्य कार्य करते हुए इलेक्ट्रॉनिक का सामान बेचने का काम शुरू किया था। जिसके बाद वह लोहाघाट राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बन गया।
बता दें कि अब तक पेपर लीक मामले में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से 29 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं एसटीएफ अभी भी कड़ी जोड़ते हुए जांच में जुटी हैं। इस मामले में अब कई और बड़े लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें