Thursday, December 7, 2023
No menu items!
HomeUncategorizedरामनगर : 10,000 का इनामी नशे तस्कर को 300 नशे के इंजेक्शन...

रामनगर : 10,000 का इनामी नशे तस्कर को 300 नशे के इंजेक्शन एवं अवैध बंदूक के साथ किया गिरफ्तार

रामनगर /नैनीताल :::- पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाए जाने के लिए लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत डॉ. जगदीश चंद्र एसपी अपराध यातायात हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में गठित एएनटीएफ पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार में संलिप्त चल रहे अपराधियों को चिह्नित किया गया है । इन्हीं अपराधियों में से एक कोतवाली रामनगर के हिस्ट्रीशीटर तथा 10,000 रुपये के इनामी अपराधी शानू खान उपरोक्त के विरुद्ध नशीले के पदार्थों की बिक्री,तस्करी में संलिप्त रहने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थीं ।

इस सूचनाओं के आधार पर विगत कुछ समय से पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शानू खान के विरुद्ध पतारसी सुरागरसी प्रारम्भ कर उसकी गतिविधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी।

पुलिस टीम उनि अनीस अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा भवानींगज , गुलरघट्टी क्षेत्र में चैकिंग के दौरान अभियुक्त शानू खान उपरोक्त के नशे की बड़ी खेप लाने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुयी पुलिस टीम द्वारा तत्काल क्षेत्र में चैकिंग प्रारम्भ की गयी बांके बिहारी डेयरी फार्म के बगल में पास फौजी कालोनी के बैण्ड पर एक व्यक्ति कन्धे पर काले रंग का बैग टांगे हुए आता दिखायी दिया , जिसे पुलिस टीम ने तत्काल ही पहचान लिया कि वह अभियुक्त शानू खान है । पहचान पुख्ता होने पर पुलिस टीम तत्काल ही उक्त अभियुक्त शानू खान के पास पहुंची तो अभियुक्त शानू उपरोक्त पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा । जिसे मौके पर ही घेरकर पकड़ लिया । मौके पर अभियुक्त से कन्धे पर टंगे बैग के बारे में पूछा गया तो अभियुक्त ने बैग में अपनी दवाईयां व अन्य रोजमर्रा का जरुरी सामान होना बताया। शक होने पर जब अभियुक्त के बैग की तलाशी ली गयी तो बैग में से Pheniramine Maleate Injection IP की 100 सीसी ,Bupernorphine Injection IP के कुल 60 इंजैक्शन , Bupernorphine Injection IP के 40 इंजैक्शन, Diazepam Injection IP के 60 इंजैक्शन तथा Promethazine hydrcchloride injection IP के 40 इंजैक्शन कुल 300 इंजैक्शन तथा 12 बोर की एक बन्दुक खुली हुई दशा में बरामद हुयी ।

अभियुक्त से बरामद सामान को कब्जे पुलिस लेकर अभियुक्त को मौके पर ही गिरफ्तार कर कोतवाली रामनगर में अभियुक्त शाहरुख खान पुत्र रईस अहमद उर्फ मुन्ना का निवासी गुलरघाटी नई बस्ती रामनगर जिला नैनीताल के विरुद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

इस दौरान अरुण कुमार सैनी कोतवाली प्रभारी रामनगर
उनि,कश्मीर सिंह, उनि ननीस अहमद ,हे.कानि हेमन्त सिंह , कानि. गगन भण्डारी , विजेन्द्र सिंह , कानि. संजय सिंह रहें।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें