Thursday, December 7, 2023
No menu items!
HomeUncategorizedपिथौरागढ़ : 11 सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन जारी

पिथौरागढ़ : 11 सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन जारी

पिथौरागढ़::- जिले के विकासखंड मुंस्यारी तहसील क्षेत्र की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोहर टोलिया, केदार राम क्षेत्र पंचायत सदस्य व कृष्ण सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य का क्रमिक अनशन पर आज 5 वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान उक्त क्रमिक अनशन में क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है।
सभी अनशन कारियों की 11 सूत्रीय मांग कुछ इस तरह है,जो
क्षेत्र में पशु चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति
राजस्व उपनिरीक्षकों की नियुक्ति,
जीआईसी नजला में रिक्त प्रवक्ताओं की नियुक्ति,
मदकोट बसंतकोट जॉन जौलढंगा मोटर मार्ग सुगम बनाया जाए,
सहायक विभाग अधिकारी समाज कल्याण,
थल मुनस्यारी एवं जौलजीबी मुनस्यारी (बी0आर0ओ) मातहत संचालित मोटर मार्ग को यातायात के लिए सुगम बनाया जाए।

इस दौरान मनोहर टोलिया पूर्व जिला पंचायत सदस्य का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र अमल नहीं होता है तो वह आगे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे


सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें