पिथौरागढ़ ::- भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा बिहार के पटना में 17 से 22 दिसम्बर तक आयोजित 04वीं जूनियर बालक वर्ग की नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। इस बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में पिथौरागढ़ के बजेटी निवासी बृजेश टम्टा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
वहीं प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी सतीश कुमार ने जानकारी दी कि बृजेश टम्टा ने 46 किग्रा.भार वर्ग में क्वार्टर फाइनल में पश्चिम बंगाल के मुक्केबाज विनीत गुरंग को हराया, सेमीफाइनल में हरियाणा के मुक्क्केबाज रिशु को 5-0 से हराया। फाइनल में उत्तर-प्रदेश के मुक्केबाज ऋषि सिंह को 3-2 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। आपको बता दें कि बृजेश टम्टा ने खेल विभाग के अधीन देवसिंह खेल मैदान में प्रकाश जंग थापा,बॉक्सिंग कोच से बॉक्सिंग की प्रारम्भिक बारीकियॉ सीखी है। इससे बाद इनका चयन राष्ट्रीय खेल अकादमी रोहतक में हुआ तथा कुछ समय तक बॉक्सिंग कोच भाष्कर चन्द्र भट्ट से प्रशिक्षण प्राप्त किया। उक्त मुक्केबाज वर्तमान में स्मॉल खेलों इण्डिया सेन्टर, पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग कोच निखिल महर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है।