Friday, June 2, 2023
No menu items!
Google search engine



हल्द्वानी के फतेहपुर रेंज में बाघ द्वारा महिला को शिकार बनाए जाने की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक डॉ पराग मधुकर धकाते एवं प्रभागीय वनाअधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए तत्काल मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। श्री भट्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रभागीय वन अधिकारी को निर्देश दिए कि एक के बाद एक हो रही घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और वन विभाग को इस पर गंभीरता से अंकुश लगाने की आवश्यकता है।


गौरतलब है कि आज फतेहपुर गांव के ही पास रहने वाले खीमानंद की 65 वर्षीय पत्नी घास लेने के लिए जंगल की ओर जा रही थी। तभी फतेहपुर फोरेस्ट गेस्ट हाउस के पास गुलदार ने हमला कर महिला नंदी भट्ट को मार डाला। जैसी ही यह सूचना हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें