Thursday, May 16, 2024
No menu items!
HomeUncategorizedउच्च शिक्षा एवं जन स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नवाचार के...

उच्च शिक्षा एवं जन स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नवाचार के लिए उत्तराखंड शौर्य सम्मान से सम्मानित हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

श्रीनगर। उत्तराखंड शौर्य अभियान समिति ने उच्च शिक्षा एवं जन स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नवाचार प्रयोग के लिए कैबिनेट मंत्री डॉ . धन सिंह रावत को उत्तराखंड शौर्य सम्मान से सम्मानित किया। उत्तराखंड शौर्य अभियान समिति ने डॉ.धन सिंह रावत को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान डॉ.धन सिंह रावत ने समिति का आभार जताते हुये कहा कि सम्मान और पुरस्कार बेहत्तर कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिये प्रदान किये जाते हैं। उन्होंने कहा वह छात्र जीवन से हमेशा समाज के लिये संघर्षरत रहे हैं। उन्हें यह प्रेरणा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं आरएसएस से मिली धन सिंह रावत ने बताया सूबे के अंतिम व्यक्ति को बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना एवं शिक्षा की अलख जगाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
शौर्य अभियान समिति के सदस्य डॉ. अरविंद दरमोड़ा और प्रो. मोहन सिंह पंवार ने बताया कि उच्च शिक्षा एवं जन स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नवाचार प्रयोग के लिए डॉ. धन सिंह रावत का चयन शौर्य सम्मान के लिए किया गया है। उन्होंने कहा डॉ. रावत द्वारा स्वयं विभागों के संचालित कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग प्रतिदिन की जाती है। वह स्वयं के गैर सरकारी संपर्क सूत्रों से भी गोपनीय जानकारी लेते रहते हैं।इसलिए उनके द्वारा संचालित किए जा रहे कार्यक्रम सफल हो रहे हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें